मोगा पुलिस ने रेड कर जब्त किया 18 क्विंटल चुरा पोस्त
मोगा पुलिस ने रेड कर जब्त किया 18 क्विंटल चुरा पोस्त (Punjab Police Recovers 18-Quintals Poppy Husk From Moga)
11 तस्करों पर एफआईआर
नशे के विरुद्ध चल रही मुहीम के तहत पंजाब पुलिस ने मोगा की धर्मकोट सब डिवीज़न के बद्दूवाल बाईपास स्थित एक गोदाम से चूरा पोस्त का एक गोदाम पकड़ा है। पुलिस ने रेड कर 18 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया है। गोदाम से 1800 किलो वजन ढ भुक्की की 90 बोरियां ( 20 किलो प्रति बोरी ) बरामद की है, यही नहीं पुलिस ने वहां से एक ट्रक ( एचआर-64-6149 ) और एक एसयूवी ( पीबी-05-जे-9539) भी बरामद की है।
यह जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने बताया की पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली थी। जिसके बाद मोगा के एसएसपी सुरिंदर सिंह मंड ने गोदाम में रेड की।
डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने भुक्की को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है एवं गांव दौलेवाला के पिपल सिंह जो कि NDPS Act के तहत सजा काट रहा है के सहित 11 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
डीजीपी ने बताया की अन्य 10 दोषियों की पहचान कर ली गयी है, इसमें इंदरजीत सिंह उर्फ लाभा, मिन्ना सिंह, रसाल सिंह उर्फ नन्नू, कर्मजीत सिंह उर्फ करमा, गुरजिंदर सिंह उर्फ मोटू, जुगराज सिंह उर्फ जोगा, लखविंदर सिंह उर्फ कुक्कू, परमजीत उर्फ पम्मा एवं बूटा सिंह शामिल हैं। ये सभी गांव दौलेवाला एवं एक अन्य आरोपी मंगल सिंह मंदिर गांव का रहने वाला है।
एसएसपी एसएसपी सुरिंदर सिंह मंड ने कहा कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Also See:
- Faridabad to have 200 bedded MCH Block at Civil Hospital
- Haryana Contract Employees Will Get 7th Pay Commission