छठ पूजा 2023 सन्देश – Happy Chhath Puja Wishes in Hindi
Happy Chhath Puja 2023 Wishes in Hindi
Happy Chhath Puja 2023 Wishes in Hindi – छठ पर्व सूर्य देव और छठ मैया को समर्पित माना जाता है, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस पर्व की शुरुआत होती है। चार दिन तक चलने वाली छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, फिर दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन छठ पूजा होती है, जिसमें सूर्य देव को शाम का अर्घ्य अर्पित किया जाता है, इसके बाद अगले दिन सूर्योदय के समय में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं और फिर पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है। छठ पूजा ( Chhath Puja ) के इस त्योहार की खुशी को दोगुना करने के लिए अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिजनों को WhatsApp, Facebook, Instagram पर शुभकामना संदेश (Wishes) भेजें और उन्हें एहसास दिलाएं कि आप हर खुशी में उनके साथ हैं।
Happy Chhath Puja 2023 Wishes in Hindi
आया है छठ पूजा का पावन पर्व
मिलकर करो सूर्य देव को प्रणाम
आज दुआ यही करता है मेरा मन
आपको मिले सुख-शांति अपार
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2023 Wishes in Hindi
जो हैं सारे जगत के पालनहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके न ही कभी देर करे
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें
इस छठ पर उनकी पूजा
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से
सामना न हो आपका कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा करें हम सब मिलजुल कर
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja Quotes in Hindi
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू. कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर में लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार
Happy Chhath Puja Wishes in Hindi – छठ पूजा ( Chhath Puja ) के इस त्योहार की खुशी को दोगुना करने के लिए अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिजनों को WhatsApp, Facebook, Instagram पर शुभकामना संदेश (Wishes) भेजें और उन्हें एहसास दिलाएं कि आप हर खुशी में उनके साथ हैं।
Also see :
- Happy Chhath Puja 2023 Wishes in English
- जरूरी है पूरी श्रद्धा और नियमों से की जाये छठ की पूजा एवं व्रत
- Guru Nanak Jayanti Wishes 2023