मुख्यमंत्री चन्नी ने घड़ूंआं में कैडेट जूडो नेशनल चैंपियनशिप का किया उद्घाटन
CM Channi Inaugurates Sub-Junior cadet Judo national championship at CU Gharuan
राज्य में अत्याधुनिक जूडो स्टेडियम स्थापित करने का किया ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं में सब -जूनियर और कैडेट जूडो नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।
राज्य में जूडो को बढ़ावा देने के लिए पंजाब जूडो एसोसिएशन को 20 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में एक अत्याधुनिक विश्व स्तरीय इन्डोर जूडो स्टेडियम स्थापित करने का भी ऐलान किया। उन्होंने पंजाब जूडो फैडरेशन को विश्व स्तरीय स्टेडियम के निर्माण के लिए उचित जमीन की पहचान करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि राज्य में खेल सभ्याचार को विकसित करने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे पंजाबी नौजवान अंतरराष्ट्रीय स्तर के जूडो मुकाबलों में अपनी शान बहाल कर सकें।
मुख्यमंत्री ने पंजाब जूडो एसोसिएशन के मूल्यवान योगदान की भी सराहना की, जिसने कोविड-19 महामारी के उपरांत पहले राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामैंट करवाने की चुनौती को स्वीकार किया और मौजूदा स्थिति में एसोसिएशन के इस कदम को एक बड़ा कार्य बताया।
इससे पहले जूडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का स्वागत किया और समागम में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू का पंजाब जूडोकाज ऐसोसीएशन और जूडो फैडरेशन आफ इंडिया को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में इन नेशनल चैंपियनशिपों की मेजबानी करने की इजाजत देने के लिए धन्यवाद भी किया।
इस अवसर पर जनरल सचिव (अंतरिम) वेंकट नेमिसेटी, खजांची कैलाश यादव, पंजाब जूडो ऐसोसीएशन के प्रधान विक्रम सिंह बाजवा, जनरल सचिव एस.देव सिंह धालीवाल, सुरिन्दर कुमार भी उपस्थित थे।
Also see :
- नशों के मामले में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी : रंधावा
- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बातें कम काम ज्यादा गीत का किया विमोचन