HTET हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में apply करने का Process शुरू
25 नवंबर तक करें अप्लाई
18 व 19 दिसंबर को आयोजित होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Haryana Teacher Eligibility Test )
Online आवेदन करते समय कैंडिडेट्स ( Candidates ) टेक्निकल प्रॉब्लम आने पर कर सकते है Help Line पर कॉल
Haryana HTET 2021 online application process begins
आगामी 18 व 19 दिसंबर, 2021 को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 ( Haryana Teacher Eligibility Test – 2021 ) हेतु ऑन लाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई ( technical difficulty ) उत्पन्न होती है तो वे पूर्व में जारी किए गए हेल्प लाईन नंबर ( ( Helpline Number ) के स्थान पर परिवर्तित किए गए हेल्प लाईन नंबर 9717894424, 9810285068, 9289528561, 9289517562 व 9289504263 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी ( candidates ) अध्यापक पात्रता परीक्षा HTET के लिए 25 नवंबर, 2021 (रात 12.00 बजे) तक ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक बोर्ड की अधिकारिक वेब साईट (website) www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। ऑन लाईन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ एवं समझ कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। ऑन लाईन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण पेज (Confirmation Page) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात् नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटो युक्त पहचान प्रमाण आधार नंबर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार या शुद्धि भी 26 नवंबर से 28 नवम्बर, 2021 तक ऑन लाईन कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
Also see :
- Special Drive by H.P. Police to trace out missing persons
- Haryana Chief Minister, Sh. Manohar Lal in a meeting chaired by Union Finance Minister, Smt. Nirmala Sitharaman