हरियाणा के एडीजीपी (नोडल अधिकारी डायल 112) एसी चावला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
डायल 112 का उद्घाटन जुलाई 2021 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज ने किया था | सरकार ने तय किया था सभी तरह की आपात सेवाएं डायल 112 शुरू की गई थी | हरियाणा एक एमरजेंसी नम्बर एक शुरू की गई थी | पुलिस की आपात मदद ,महिला हेल्पलाइन ,चाइल्ड हेल्पलाइन समेत सभी जब डायल 112 शुरू ऐवरेज रिस्पॉन्स टाइम करीब 16 मिनट 41 सेकेंड था अब 8 मिनट 8 सेकेंड ने डायल 112 से इमरजेंसी सेवा मिलती है – एसी चावला
हरियाणा 112 में जब शुरू की इसमें ईआरवी 628 गाड़िया थी – एसी चावला
एसी चावला ने कहा प्रदेश में अब सभी तरह की इमरजेंसी डॉयल 112 जोड़ दी गई है
पुलिस 100 डॉयल 112 से 12 जुलाई 2021 को जोड़ी गई
डॉयल 112 से वीमेन हेल्पलाइन 1091 को 7 दिसंबर 2021 को जोड़ा गया
डॉयल 112 से ट्रेफिक हेल्पलाइन 1073 को 7 दिसंबर 2021 को जोड़ा गया
डॉयल 112 से डिफ एंड म्यूट पीड़ित को एक जनवरी 2022 को जोड़ा गया
डॉयल 112 से साइबर हेल्पलाइन 1930 को 13 जून 2022 को जोड़ा गया
महिला शक्ति दुर्गा को भी डायल 112 से जोड़ा गया गया है – एसी चावला
डॉयल 112 से फायर 102 हेल्पलाइन को 28 अगस्त 2023 को जोड़ा गया
डॉयल 112 से एम्बुलेंस 108 को 1 अक्टूबर 2023 को जोड़ा गया
एसी चावला ने दी जानकारी
पुलिस ने महिलाओं के लिए दो वट्सप नम्बर जारी किए
महिलाएं किसी भी गड़बड़ी के लिए पुलिस को वीडियो/फ़ोटो भेजकर सूचित कर सकेंगी
पुलिस ने महिलाओं के लिए वट्सप नम्बर 7988901091
8264591192 जारी किए
महिलाएं अकेले ट्रेवल कर रही है और पुलिस सुरक्षा रहे इसके लिए एक सुविधा शुरू की गई – एसी चावला
इसमें महिला जिस गाड़ी में सफ़र करके उसकी फ़ोटो पुलिस से उसे मिले लिंक पर अपलोड करना होगा
इसके बाद महिला की सुरक्षित ट्रेवल पर पुलिस की मॉनिटरिंग रहेगी– एसी चावला
एसी चावला ने कहा महिलाओं के लिए ये सुविधा दिवाली के दिन शुरू होगी
एसी चावला ने कहा महिलाओं को सुरक्षा मिले इसके लिए पुलिस प्रसाशन ने ये फैसला किया है
ईआरवी ( इमरजेंसी रिपॉन्स व्हीकल ) घटना स्थल के नज़दीक ही नही बल्कि दूर है को पीड़ित चाहता है उस जगह उन्हें पहुंचाएगी – एसी चावला
दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उन जगहों पर खड़ी होगी जिन जगहों पर आगजनी की घटना ज्यादा सामने आती है– एसी चावला
पूरे प्रदेश में दीपावली के पटाखों के बाज़र लगते है उन जगहों पर भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी होगी – एसी चावला
एसी चावला ने कहा महिलाओं की सेफ जरनी की शुरुआत दीवाली के दिन शुरू होगी और पहले महीने पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर काम करेगी
IPS राजेश कालिया ने कहा फायर एमरजेंसी की डॉयल 112 पर जो कॉल आई है उसी के आधार पर लोकेशन की पहचान की है
दिवाली के मौके पर जो आगजनी की घटना के केंद्र रहते है उन जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी रहेगी
HPS अमित दहिया ने दी जानकारी डॉयल 112 पर साइबर क्राइम की कॉल ज्यादा मिल रही है
महीने में करीब 31 हज़ार कॉल साइबर क्राइम की मिल रही है
साईबर क्राइम की हर रोज़ करीब एक हज़ार कॉल मिली है – अमित दहिया
अमित दहिया ने कहा साइबर क्राइम के जरिए इन दिनों स्क्रैच कूपन को लेकर फ्रॉड हो रहा है
फर्जी अधिकारी बनकर भी कॉल करके सेटलमेंट के नाम पर फ्रॉड हो रहा है – अमित दहिया
भरतपुर ,उड़ीसा औऱ आसाम से फ्रॉड कॉल ज्यादा आ रही है – अमित दहिया
अमित दहिया ने कहा ए वन टू से फ्रॉड के ज़रिए हैकर एक अकाउंट से निकाले पैसे 700 अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है
डीएसपी नूपुर बिश्नोई (SERS 112) ने दी जानकारी
डॉयल 112 के ज़रिए लोगों को समय रहते इमरजेंसी सेवा में मदद मिल रही है
डॉयल 112 के कंट्रोल रूम में मिलने वाली कॉल को डिस्पेच ऑफ़िसर के पास ट्रांसफर होती है – नूपुर बिश्नोई
For More Information Stay Updated With – Newsonline.media