हरियाणा में पहुंचेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के 57 रथ: डा. संजय शर्मा |
विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य शत- प्रतिशत मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना: शर्मा
25 नवंबर से 25 जनवरी तक हरियाणा के लगभग 6300 गांवों को 60 दिनों में कवर करेंगे 57 रथ |
गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल |
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाए जाएंगे हेल्थ कैंप |
चंडीगढ़, 20 नवंबर।
हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 नवंबर से शुरू होने जा रही है। हरियाणा भाजपा के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने कहा है कि योजना के अंतर्गत हरियाणा में 57 रथ चलेंगे जो एक दिन में दो गांवों को कवर करेंगे। 25 जनवरी 2024 तक यह यात्रा हरियाणा के सभी शहर, गांवों, कस्बों और वार्डों में जाएगी और इस दौरान हेल्थ कैंपों का आयोजन भी किया जाएगा जिनमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को झारखंड के खूंटी से इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब कल्याण के निमित्त मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ शत- प्रतिशत धरातल पर पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि भाजपा हरियाणा के कार्यकर्ताओं में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है।
डा. संजय शर्मा ने कहा कि यात्रा के माध्यम से लाभार्थियों का फीडबैक लेना और जिन नागरिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजनाओं से जोड़ना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का फोकस प्रमुख सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता हासिल करना है। श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा में 6300 गांव हैं, हमारे ये रथ 60 दिनों में गांव-गांव, शहर, कस्बों, वार्डों में पहुंचेंगे। इन 57 रथों में केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं की संपूर्ण जानकारियां भी रहेंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि गरीबों, युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार व दूसरी जो भी जानकारी चाहिए वे इन रथों में रहेगी। संजय शर्मा ने सबसे खास बात यह बतायी है कि अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान पेंशन, नहीं बनी हैं उनका मौके पर पंजीकरण भी किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा का शुभारंभ किया है जिसका लाभ देश व प्रदेश के हर व्यक्ति को पहुंचेगा।
भाजपा मीडिया प्रमुख ने बताया कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अंतर्गत आने वाले रथों में पत्रक और किताबें उपलब्ध होंगी।
उन पुस्तकों को पढ़कर हम सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं। कुछ वीडियो रील भी इन रथों में उपलब्ध रहेगी जिनसे बहुत सारी जानकारियां सभी लोगों को प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे जितने लोगों को हम जोड़ेंगे उतनी जल्दी हम गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर पहुंचा सकेंगे। डा. संजय शर्मा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है। समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश और प्रदेश के हर कोने में शत- प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंचे।
For More Information Stay Updated With : newsonline.media