उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कुल 653 एफआईआर दर्ज हुई – अनिल विज |
हरियाणा पुलिस द्वारा गत 10 दिसंबर राज्य में आपरेशन आक्रमण संचालित किया गया – अनिल विज |
आपरेशन आक्रमण में 7079 पुलिस कर्मियों लगाए गए, कुल 1390 टीम तैनात हुई- अनिल विज |
हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 10 दिसंबर, 2023 को हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य में आपरेशन आक्रमण संचालित किया गया। इस आपरेशन में 7079 पुलिस कर्मियों के साथ कुल 1390 टीम तैनात की गई और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कुल 653 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
श्री अनिल विज ने बताया कि कुल 653 एफआईआर में से 50 एफआईआर आईपीसी के तहत दर्ज की गई हैं और कुल 1103 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 385 एफआईआर एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज की गई जिसके तहत अंग्रेजी की 4573, देशी-7302 बोतल, वैध-1107 बोतल, अवैध 464 बोतल, लहान-2346 लीटर, बियर 53 बोतल जब्त की गई।
इसी प्रकार, जुआ अधिनियम के तहत 131 एफआईआर दर्ज की गई और 322090 रूपए बरामद किये गये हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत 42 एफआईआर दर्ज की गई जिसके तहत गांजा 4.528 किग्रा, स्मैक 53.01 ग्राम, पपी हस्क 13.025 कि.ग्रा, अफ़ीम 1.415 कि.ग्रा, 720 कैपसूल, 1310 टेबलेट, क्रिस्टल 125 ग्राम, कैम्फर 900 ग्राम, डी. पोस्ट 21.200 किलोग्राम, चरस 1.37 ग्राम, 38 मिलीग्राम, नकद-65200 रूपए, एम/सी 01, हेरोईन 31.99 ग्राम बरामद किया गया है।
अनिल विज ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत 56 एफआईआर दर्ज की गई जिसके तहत चाकू 04, पिस्टल-52, रिवॉल्वर 01, मैगजीन 02, गोली खोल 62 और गिरोहों से खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं।
इसी तरह, कुल 158 पीओ, 60 बेल जंपर, 8 ईनामी अपराधी, एक चोर और एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 4640 चालान किए गए हैं। अन्य उपलब्धियों में अभियुक्त गिरफ्तारी 163, ट्रैक्टर 11, मोबाइल 05, डंडा 01, एम/सी 10, कार 03, वांटेड 05, ई-रिक्शा 01, रिक्शा 01 और नकद 28550 रूपए बरामद किए गए है।
For More Information Stay Updated With : newsonline.media