सांसद रमेश कौशिक ने किया नगर परिषद कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ |
शहर के लाभार्थियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए गोहाना पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा |
‘अंतिम’ और ’वंचित’ व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाना मोदी की ‘गारंटी’-सांसद रमेश कौशिक |
लाभार्थियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला सोनीपत के गोहाना शहर पहुंची। यात्रा के तहत नगर परिषद कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री रमेश कौशिक ने किया। इस दौरान सांसद ने गोहाना में सरकार द्वारा नियमित की गई कॉलोनियों में शामिल आर्य नगर एक्सटेंशन व श्रीराम शरणम कालोनी पार्ट-2 की विभिन्न गलियों का शिलान्यास करने के साथ-साथ ड्रेन नंबर-08 पर बनी सडक़ का भी उद्घाटन किया |
सांसद श्री कौशिक ने जनसंवाद कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित लोगों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेता सुभाष चंद्र बोस ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने के लिए आजाद हिंद फौज बनाई और देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों को न्यौछावर किया। श्री कौशक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से अंतिम और वंचित व्यक्तियों का विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना देश-प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए वरदान बन कर आई है।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सरकार ने सभी विभागों की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को ऑनलाइन मोड पर अपडेट कर दिया है। इसी कारण अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। सांसद रमेश कौशिक ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन हुए नागरिकों से आह्वान किया कि ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस दौरान लाभार्थियों व आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों के साथ मिलकर भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media