बजट चतुर्दिक समृद्धि एवं सशक्त विकास का पथ: बिप्लब देब
चंडीगढ़, 23 जुलाई।
भाजपा हरियाण के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लब कुमार देब ने मोदी सरकार के वर्ष 2024-2025 के बजट को
चतुर्दिक समृद्धि एवं सशक्त विकास का पथ बताया है। बिप्लब ने कहा कि यह बजट हर वर्ग को समृद्ध और सशक्त बनाने वाला है।
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ेगी और लचीलापन आएगा। रोजगार एवं कौशलता बढ़ेगी। समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय को बल मिलेगा। श्री देब ने कहा कि बजट में मोदी सरकार ने विनिर्माण एवं सेवाएँ, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास तथा नई पीढ़ी के सुधारों पर जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2047 के विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहले बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्री देब ने कहा कि बजट में वंचितों को वरीयता दी गई है। यह एक समावेशी बजट है, जिसमें हर वर्ग के लोगों को मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब कल्याण को समर्पित है और अर्थव्यवस्था को नई ताकत देकर देश के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा। बिप्लब ने हर वर्ग को सशक्त करने वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
श्री बिप्लब देब ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में चतुर्दिक समृद्धि एवं सशक्त विकास का पथ को प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग का पूरा-पूरा ध्यान रखा है। 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के रोजगार देने वाले इस बजट का श्री देब ने स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करते हुए विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है, देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है।
बिप्लब देब ने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण पर मोदी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए बजट में 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, महंगाई कंट्रोल में है। खाने-पीने की चीजें भी पहुंच में हैं। गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता इन चार जातियों पर मोदी सरकार का फोकस है। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चल रही है।
सांसद श्री देब ने कहा कि कैंसर दवा भी सरकार ने सस्ती की है। मेडिसिन और कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है। 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाने की योजना महत्वकांक्षी योजना है। युवाओं के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मोदी सरकार का अहम कदम है। बजट से मध्यम वर्ग को नई ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता प्रशस्त होगा।
श्री देब ने कहा कि यह बजट नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जनजातीय समाज, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजना के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए 3 लाख तक इनकम टैक्स फ्री करना बड़ी राहत है