Doda Mein Gau Raksha Par Faiz Khan Ne Sandesh Diya
डोडा में गौ रक्षा पर फैज़ खान ने दिया संदेश | Faiz Khan Gave Message on Gou Raksha
Sanyojak Muslum Rashtriya Manch Gou Sewa Sadhwana Padyatra (Prakoshth)
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मोहम्मद फैज खान, ने गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा आज से 31 महीने पहले लेह से शुरू की थी और यह यात्रा 24 जून 2017 को शुरू हुई जो कि कन्याकुमारी में जाकर खत्म हुई और अब यह पदयात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर मां वैष्णो देवी के पवित्र धाम में जाकर संपन्न होगी और उसी के चलते मोहम्मद फैज़ खान पैदल यात्रा करते हुए आज सांबा में पहुंचे और उन्होंने गौ रक्षा को लेकर संदेश दिया कि हमें गाय को लेकर नफरत और हिंसा बंद करनी चाहिए और गाय को लेकर अमन शांति और प्रेम भाईचारे का संदेश देना चाहिए वही फैज खान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा गाय सब धर्मों की माता है और गाय से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं इस पर सोचना चाहिए!
उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से और गाय के गोमूत्र से कैंसर जैसी घातक बीमारियां दूर हो जाते हैं इसको लेकर उन्होंने यह कहा कि जो डुप्लीकेट खाद यूरिया और पेस्टिसाइड से बनती है उसकी जगह अगर खेतों में गाय का गोबर और गोमूत्र डाल दिया जाए तो उस खाद से कोई बीमारी उत्पन्न नहीं होती है उन्होंने सरकार के आगे सुझाव रखा कि गाय का गोबर ₹5 किलो बेचा जाए और गाय का गोमूत्र ₹10 लीटर बेचा जाए उन्होंने सरकार को यह भी सुझाव दिया कि जैसे देश में टाइगर सेंचुरी है वहीं अगर काऊ सेंचुरी भी होंगी तो गाय पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी उन्होंने कहा कि गाय को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए!
फैज खान मुस्लिम होने के नाते अब तक लगभग देश के 5 करोड लोगों को गौ रक्षा का संदेश दे चुके हैं और उन्होंने कहा कि गाय को धर्म जाति विशेष से ऊपर उठकर देखना चाहिए चाहिए और हमें गाय की सेवा दिल से करनी चाहिए!