Chandigarh Sector 28, Himachal Bhawan Mein Nabard Dwara Maip Praapt Mele Ka Aayojan Kiya Gaya
चंडीगढ़ के सेक्टर 28 में स्थित हिमाचल भवन में नाबार्ड द्वारा मैप प्राप्त मेले का आयोजन किया गया
चंडीगढ़ के सेक्टर 28 में स्थित हिमाचल भवन में नाबार्ड द्वारा मैप प्राप्त मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आज पंजाब के राज्यपाल श्री बी पी सिंह बदनोर ने किया इस मेले में 19 राज्यों के कारीगरों ने अपने 60 स्टॉल लगाए हैं माननीय राज्यपाल ने सभी स्ट्रोल्स का दौरा किया और उनसे बातचीत भी की मीडिया से बात करते हुए माननीय राज्यपाल ने नाबार्ड मेले में प्रदर्शित सभी उत्पादों की सराहना की एवं कारीगरों को प्रोत्साहित किया इसके अलावा उन्होंने इस मेले को और सफल बनाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए वही नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक जेपीएस बिंद्रा ने बताया कि चंडीगढ़ में नाबार्ड की तरफ से यह तीसरा मेला लगाया गया है जो कि 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा उन्होंने कहा नाबार्ड की कोशिश रहती है कि वह कारीगरों की कला को निखार एवं उन्हें इन मेलों के माध्यम से सभी के सामने प्रदर्शित करवाएं और नाबार्ड इसमें कामयाब भी हो रहा है वही मेले में अपने सामान की प्रदर्शनी लगाने वाले कारीगरों का कहना है कि उन्हें नाबार्ड पहले शिक्षित करता है एवं बाद में रोजगार के साधन मुहैया करवाता है और अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है उन्होंने कहा कि ऐसे मेले अनेकों उन कारीगरों के लिए सफल साबित होते हैं जो नौकरी नहीं करना चाहते और अपना खुद का काम करना चाहते हैं आपको बता दें कि मेले में वुडन आइटम मॉडर्न आर्ट वर्क ओडीशा का डोकरा हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी वुड कार्विंग अंगोला शॉल चमड़े का काम सफेद धातु की मीनाकारी मध्यप्रदेश के बर्तन घर की सजावट की वस्तुएं हस्तनिर्मित एप्लिक वर्क हैंडलूम साड़ी हाथ से बनी वॉल हैंगिंग हस्त निर्मित ऊनी कपड़े जैसे मापोलॉजी मौजे कुल्लवी शॉल हजारों से सामान भी शामिल है भी शामिल है |