Villagers upset with the closure of Bedar Durugam road due to falling ribs
पुंछ। जिले की मंडी तैहसील के गांव बेदार से नियंत्रण रेखा के निकटवर्ती गांव डुन्नूगाम की तरफ जाने वाली पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पस्सियां गिरने के कारण पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हुई है। जिसके कारण गांव के लोगों को हर दिन पहाड़ से गिरे पत्थरों एंव चटटानों के बीच से जान जोखिम में डाल कर आना जाना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्दी से सड़क पर पस्सियों के कारण गिरे मलबे को हटवा कर सड़क को खोला जाए ताकि क्षेत्र में यातायात बहाल हो सके। गांव डुन्नगाम के सरपंच मोहम्मद बशीर का कहना है कि बारिशों के कारण स्लाडिंग हो जाने से गांव का सड़क सम्पर्क टूट गया है। जिसके कारण अभी तक गांव में सरकारी राशन तक नहीं पहुंचा है।