बहबल कलां गोलीकांड के मुख्य गवाह की मौत पर राजनीति हावी।
चंडीगढ़: बहबल कलां गोलीकांड के मुख्य गवाह की मौत पर अब राजनीति हावी होती हुई दिखाई दे रही है जिसमे अकालीदल इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा था कि परिवार की तरफ से कांग्रेस के मंत्री गुरप्रीत कांगड़ व सीएम के सलाहकार कुशल्दीप ढिल्लों पर तांग ओरेशन करने के आरोप लगाए थे जिस पर आज मंत्री गुरप्रीत कांगड़ व कुशल्दीप ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी।
गुरप्रीत कांगड़ ने कहा की कल जिया तरह से अकालीदल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने वहां मृतक के घर जाकर मेरे और मेरे साथी पर आरोप लगाए व बेहद दुख की बात है। कांगड़ ने कहा कि सुखबीर बादल को आज उस क्षेत्र की याद आई है जबकि पहले कभी सूद भी नही ली।
इस मामले में जो शख्स आगे आकर बेअदबी के दोषियों के खिलाफ खड़े होकर हिम्मत दिखाई तो हम उसे सलाम करते हैं।
अकालीदल के हालात खस्ता हो चुके है जैसे कि दिल्ली चुनाव म3 भाजपा ने भी नकार दिया अकालीदल को जिसके बाद अब बौखलाहट में ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
सुखबीर बादल आज आरोप लगा रहे हैं जबकि बेअदबी के असल दोषी यह अकाली है जिन्होंने करवाया जिसमे की पुलिस अधिकारी शिकंजे में है और जल्द हो यह सभी लोग भी कानून के शिकंजे में होंगे।
कांगड़ ने कहा कि जो उनके परिवार ने आरोप लगाए लेकिन मैं तो उसे अभी तक मिला भी नही और देखा भी नही वही जिस तरह से बिजली विभाग को लेकर तंग परेशान के आरोप लगाए है तो विभाग छोड़े ही मुझे 10 महीने हो चुके हैं जबकि आरोप 2 महीने पहले के थे।
दोनो के नाम आखिर कियूं लिए गए इस सवाल के जवाब में बोलते हुए कुशल्दीप ढिल्लों का कहना है कि हमारी अकालीदल के साथ किस तरह से सम्बन्ध है सब जानते है ऐसे मव जब आज हालात अकालीदल के उलट हो चुके है तो लगातार सुखबीर बादल जिस तरह के बयान देते है उसमें सचाई कुछ नही होती बस लाफ्टर चैनल के तौर पर लोग सुखबीर को सुनते हैं।
सुखबीर बादल बेअदबी के सीधे जिम्मेदार है कियूंकि उस समय यह ग्रह मंत्री थे और वोटों के लालच के लिए बेअदबी करवाई थी।
सुखबीर बादल हमारे ऊपर लगाए आरोप साबित करें और अगर सच हुआ तो हम इस्तीफ़ा देंगे। इतना ही नही हम परिवार के साथ जाकर मुलाकात करेंगे।