पंजाबी सिनेमा को और बेहतरीन स्वारूपदेने में निभाऐगी अहम भूमिका – तू होवें मैं होवां
लंबे अंतराल बाद दर्शकों समक्ष होगी जिम्मी शेरगिल – कुलराज रंधावा की खूबसूरत जोडी “तू होवें मैं होवां (tu hoven main hovan)”
चंडीगढ़ (Chandigarh) – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अस्तित्व को विशाल दर विशाल कर रहे पंजाबी सिनेमा (Punjabi Cinema) की गरिमा बढाने के लिए एक बार फिर अहम भूमिका निभाने जा रही जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) – कुलराज रंधावा (Kulraj Randhawa) की खूबसूरत जोडी, जो जल्द रिलीज हो रही पंजाबी फिल्म तू होवें मैं होवां द्वारा एक बार फिर अपने भाव-पूर्ण अभिनय की छाप छोड़ने हेतू दर्शकों समक्ष हो रही है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने तरोताजगी भरे स्वरूप कारण निर्माण पड़ाव से ही चर्चा का केंद्रबिंदू बनी इस फिल्म का निर्माण जय आर्या, दिनेश आर्या, संदीप टोकास, हरबिंदर पन्नू इत्यादि शामिल है। वैरी फिल्म प्रोडक्शन हाऊस (Film Production House) एवं इंम्टैकट फिल्मस के बैनर्ज तले बन रही इस फिल्म के निर्मातागणों ने बताया कि युवा व होनहार निर्देशक वकील सिंह की और से निर्देशित की गई इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा लंदन की मन-मोहक लोकेशजं पर संपूर्ण किया गया है, जिसके अलावा कुछ अहम दुश्यों का फिल्माकणं चंडीगढ़ आसपास किया गया है। उन्होनें बताया कि पंजाब व पंजाबीयत की पूर्ण रूप से तर्जमानी करती इस फिल्म का खास आकर्षण जिम्मी -कुलराज की जोडी होगी, जो मन्नत ,तेरा मेरा की रिश्ता के बाद लंबे अंतराल बाद दर्शकों समक्ष होने जा रही है , जिनकेे साथ सज्जन अदीब, दिलबर आर्या, अनीता देवगण, सीमा कौशल, दर्शन औलख, दिनेश आर्या जैसे प्रतिभावान व मंझे हुए चेहरे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगें। उन्होनें बताया कि पुरातन पंजाब का अहम सरमाया रहे और मौजूदा समय लुप्त हो रही पारिवारिक मूल्यों को पुर्न जीवंत करने जा रही इस फिल्म की कहानी रोमांटिक -कामेंडी र्बेसड है, जिसमें मन, दिल को छू जाने वाले इंमोशन का सुमेल भी दर्शकों को देखने को मिलेगा। मूल रूप से दिल्ली संबंधित इस फिल्म के निर्मातागणों अनुसार पंजाबी सिनेमा से उनका जुडने का उद्देश्य कमर्शियल सोच आधारित नही है, बल्कि ऐसी अर्थ भरपूर फिल्मस बनाना है, जिससे जहां देश-विदेश बसने वाली युवा पीढी को संदेशमक्क मार्गदर्शन मिले, वही टूट रहे आपसी रिश्तों को भी बल मिले। उन्होनें बताया कि बेहतरीन कहानी, गीत-संगीत से सजी इस फिल्म के हर पहलू को शानदार बनाने के लिए उनकी पूरी टीम ने तहे दिल से अपनी अपनी जिम्मेवारियों को अंजाम दिया है, जिसके चलते उम्मीद है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों की हर कसौटी पर खरी उतरने में पूरी तरह सफल रहेगी। उन्होनें बताया कि फिल्म के फिल्माकणं को प्रभावी रूप देने में कैमरा मैन बनेद्र बन्नी नें भी अहम योगदान दिया है, जो हिंदी व पंजाबी सिनेमा की कई बडी फिल्मों की सिनेमाटोग्राफी करने का भी श्रेय हासिल कर चुके है। उन्होनें बताया कि हिंदी व पंजाबी सिनेमा की अजीम हस्ती माने जाते मनमोहन सिंह जी के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से अस्तित्व में आई इस फिल्म के निर्माण में हैप्पी संधू, साजन संधू का भी उल्लेखयोग सहयोग रहा है। उन्होनें बताया कि वह बॉलीवुड के उच्चाकोटी व क़ाबिले-तारीफ एक्टर जिम्मी शेरगिल का खास तौर पर शुक्रिया अदा करना चाहेगेेंं, जिन्होनें कभी अपने उच्चा रूतबे का एहसास शूटिंग दौरान उन्हें नही करवाया, जिससे फिल्म को निर्धारित व तयशुदा शडयूल अनुसार पूरा करने में उन्हें काफी मदद मिली। उन्होनें बताया कि फार्मूला फिल्मों के दौर में बिलकुल अलहदा रूप में सामने आने जा रही इस फिल्म को ले दर्शकों में खासी उत्सुकता पाई जा रही है, जिनके दिए जा रहे इस प्यार के लिए वह अच्छी फिल्में देखने के शौकीन सभी सिनेमा प्रेमियों के प्रति कोटि-कोटि धन्यवाद भी प्रकट करते है।