रेप और धोखाधड़ी के मामले को लेकर मदद के लिए चंडीगढ़ मीडिया से गुहार।
रेप, धोखाधड़ी और जालसाज़ी के मामले में पंजाब की संगरूर पुलिस द्वारा शिकायत दिए जाने के बाद भी करीब डेढ़ महीने से कार्यवाही ना करने को लेकर मदद के लिए चंडीगढ़ मीडिया से गुहार।
(कृप्या पीड़िता के भविष्य को देखते हुए उसकी पहचान और नाम का खुलासा ना करें)
चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर की रहने वाली 26 साल की हिना कुमारी ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके उसके साथ रेप और धोखाधड़ी करने वाले गुरप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह, निवासी – तहसील और जिला संगरूर, के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए चंडीगढ़ के मीडिया से गुहार लगाई। हिना ने बताया कि उसकी पहली शादी साल 2007 में हुई थी लेकिन 2015 में उसका पहली शादी से तलाक हो गया था। जिसके बाद करीब 2 साल पहले उसकी मुलाकात संगरूर के ही रहने वाले गुरप्रीत सिंह नाम के एक युवक से हुई। जिसने उसे प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ रेप करता रहा। हिना ने बताया कि इस दौरान गुरप्रीत ने उसे झांसे में रखकर करीब ₹1 लाख कैश और उसके सोने के गहने भी ले लिए। लेकिन जब भी वो शादी की बात करती थी तो गुरप्रीत उसे टालता रहता था लेकिन बार-बार दबाव डालने पर 22 सितंबर 2019 को दिखावे के लिए गुरप्रीत ने उसके साथ सगाई कर ली। लेकिन सगाई करने के बाद वो शादी की तारीख फिक्स नहीं कर रहा था जिसके बाद 2 दिसंबर 2019 को गुरप्रीत ने शादी करने के एवज में ₹5 लाख देने की मांग की। लेकिन जब पीड़िता ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो इसी बहाने गुरप्रीत ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक 29 जनवरी को गुरप्रीत किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है और इस शादी को फिक्स करने के दौरान उसने उस दूसरी लड़की के परिवार से ₹5 लाख का दहेज लिया है।
पीड़िता ने बताया कि वो लगातार 5 दिसंबर 2019 से संगरूर पुलिस से कार्यवाही करने के लिए गुहार लगा रही है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और ना ही इस मामले में FIR दर्ज की जा रही है। पीड़िता के मुताबिक वो शिकायत लेकर एसएसपी संगरूर से भी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने सिर्फ उसके बयान तो दर्ज कर लिया लेकिन इन बयानों के आधार पर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़िता ने बताया कि वो इस मामले से जुड़े सारे सबूत पुलिस को दे चुकी है और आज उसने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके मीडिया के सामने दिए सारे सबूत पेश किए हैं। पीड़िता ने चंडीगढ़ मीडिया से गुहार लगाई कि वो इस पूरे मामले में उसकी मदद करें और अब उसे पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है। उसे सिर्फ उम्मीद है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ने अगर उसके मामले को पुख्ता तरीके से उठाया तो उसे इंसाफ जरूर मिलेगा और पुलिस को दबाव में FIR दर्ज करनी होगी। पीड़िता ने कहा कि 29 जनवरी को आरोपी गुरप्रीत शादी करने जा रहा है और ऐसे में वो चाहती है कि पुलिस जल्द से जल्द कार्यवाही करके उसे गिरफ्तार करे ताकि वो इस तरह से किसी दूसरी लड़की का जीवन बर्बाद ना कर सके। पीड़िता ने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं की तो वो जल्द ही चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस हेड क्वार्टर के बाहर धरने पर बैठ जाएगी और डी जीपी पंजाब से इंसाफ की गुहार लगाएगी।
पीड़िता – हिना कुमार
निवासी – संगरूर, पंजाब