पंजाब कला भवन, चंडीगढ़ में थिएटर फेस्टिवल
चंडीगढ़ पंजाब कला भवन सेक्टर 16 में सबसे बड़ा थिएटर फ़ेस्टिवल
चंडीगढ़। थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित 15th विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल (Theater Festival) की विशाल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मंगलवार को पंजाब कला भवन (Punjab Kala Bhawan) सेक्टर 16 में किया गया। जिसमें कला जगत, मीडिया जगत के दिग्गजों के साथ-साथ चंडीगढ़ के अनेकों युवा रंगकर्मियों ने शिरकत की। विभिन्न कलाओं में माहिर इन दिग्गजों ने चंडीगढ़ में पिछले 3 साल से लगातार हो रहे इस महाकुंभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और पिछले 2 सालों में किए गए 30 दिवसीय फेस्टिवल के अनुभव भी साझा किए।
प्रेस कांफ्रेंस का आगाज़ थिएटर फॉर थिएटर के प्रेसिडेंट श्री मदन गुप्ता सपाटू जी ने ग्रुप के 30 साल के सफर के अनुभवों के साथ किया एवं कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व थिएटर फॉर थिएटर के निर्देशक श्री सुदेश शर्मा जी ने किया और फेस्टिवल में होने वाली कला संबंधित गतिविधियों जैसे नाटकों , एग्जीबिशन, वर्कशॉप की विस्तृत जानकारी दी और उनके निर्देशकों से रू-ब-रू करवाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वॉइस माड्यूलेशन के साथ-साथ स्टेज एंकरिंग के गुर सिखाने जा रहे सर्वप्रिय निर्मोही, विजुअल आर्ट का जाना माना नाम श्रीमती साधना सेंगर, पपेट कला में माहिर शुभाशीष नियोगी, जाने-माने रंगकर्मी और वॉइस एक्सपर्ट अनूप शर्मा, क्लासिकल नृत्य एक्सपोर्ट अमित गंगानी, संगीत गुरु विनोद पवार जी, प्ले ओरिएंटेड वर्कशॉप के निर्देशक सौरभ शर्मा, अभिषेक शर्मा और सुषमा गांधी ने शिरकत कर दी जा रही इन सभी वर्कशॉप के बारे में विचार सांझा किए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद युवा रंगकर्मियों का उत्साह 30 दिन के इस महाकुंभ को लेकर चरम पर था क्योंकि इन सभी वर्कशॉप के अलावा फेस्टिवल के दौरान युवा रंगकर्मी सरवर अली और अमित सनोरिया रस एवं भाव, चैनीस गिल संगीत, अनीता शब्दीश स्पीच वर्क और मूड, सुजीत बरुआ मास्क मेकिंग, नरेंद्र नीना पंजाब की मार्शल आर्ट गतका, गुरप्रीत सिंह प्लाहा फोक डांस और दिग्गज रंगकर्मी अशोक सागर भगत युवाओं को लाइट डिजाइनिंग के गुर सिखाएंगे। इस मौके पर श्री एस एस विरदी जी विशेष रूप से मौजूद रहे।