जिला साम्बा गांव बैन ग्लाड में BSF की 48वी वाहिनी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा लगाया गया चिकिस्ता शिविर
साम्बा:— ज़िला साम्बा (district samba) के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड (bain glad) में सीमा सुरक्षा बल की 48 वी वाहिनी द्वारा निशुल्क चिकिस्ता शिविर (free medical camp) लगाया गया जिसमें सुरक्षा बल के डॉक्टर द्वारा स्थानीय लोगों की शारीरिक जांच की और उन्हें मुफ्त में दवाइयाँ भी बांटी गई इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट भवानी सिंह मुख्य रूप से उपस्तिष्ठ थे पत्रकारों के साथ बात करते हुए सिंह ने बताया कि सिविक एक्शन के तहत हम सीमा के साथ रहने वाले सभी गांव के निवासियों के लिए नियनतंत्रण लगाते रहते है इसका मकसद लोगों को सिर्फ स्वस्थ सुविधा ही मुहैया करवाना नही है बल्कि इनके साथ BSF के अच्छे संबंध होने चाहिये ताकि आने वाले समय मे किसी भी परिस्तिथि में हम लोग साथ होकर उसका मुकाबला कर सके।