राजा सुखदेव सिंह में कुष्ट रोग जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया
पुंछ। वीरवार को नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में कुष्ट रोग जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस उपल्क्ष में अस्पताल स्थित ए एन एम टी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और ए एन एम टी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मैडिकल सुप्रिडैंट डाक्टर शमीम उल निसा बटटी और ब्लाक मैडिकल अधिकारी मंडी डाक्टर मुश्ताक़ हुसैन ने की जबकि सी एम ओ पुंछ डाक्टर गुलाम अहमद मीर इसके मुख्य आतिथी रहे।इस अवसर पर कुष्ट रोग जागरूकता सप्ताह मनाने के बारे में जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुष्ट रोग कोई ला इलाज बीमारी नहीं है बल्कि इसका इलाज सम्भव एंव सरल है। ऐसे में हमें कुष्ट रोगी को समय पर उपचार के साथ सदभाव एंव अपनापन दिखाने की जरूरत है। वहीं उपस्थित लोगों को इस बात की भी जानकारी दी गई कि अगर किसी को भी शरीर पर कहीं कोई सफेद दाग है तो उसे तत्काल डाक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि कोई भी सफेद दाग आगे चल कर कुष्ट रोग का रूप ले सकता है।