अमृतसर में एसटीएफ ने नशे की फ़ैक्टरी बरामद की।
घर मे ही नशा बनाने का काम चल रहा था।
188 किलो हेरोइन के साथ कई नशे की खेप की गई बरामद।
अमृतसर एसटीएफ (Amritsar STF) ने सुल्तानविंड रोड पर एक घर से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद कर मामला दर्ज किया है इससे पहले एसटीएफ ने मोहाली में 6 किलो हेरोइन के साथ 2 लोगो को गिराफ्टर किया था उन्ही की निशानदेही पर एसटीएफ ने अमृतसर में एक घर मे रेड कर ये नशे का सामान बरामद किया है एसटीएफ ने 188.455 किलो हेरोइन 38 किलो dextromethorphan 25 किलो 865 ग्राम कैफीन 207 किलो 830 ग्राम केमिकल बरामद किया है कुल 6 लोगो को एसटीएफ ने गिराफ्टर किया है जिसमे एक अफगानी और एक युवती भी शामिल है।
एसटीएफ ने अमृतसर के सुल्तानविंड एरिया में आकाश विहार स्थित एक घर से नशे की खेप बरामद की है नशे की भी इतनी बड़ी खेप जिससे कई घर बर्बाद होने थे एसटीएफ आला अदिकारी हरप्रीत सिधु के मुताबिक ये बड़ा ऑपरेशन था उनका कहना है कि 194 किलो हेरोइन कुल बरामद हुई है दो मामले है पहला केस में दो लोगो को गिफ्फ्टर कर 6 किलो हेरोइन बरामद की और कल्ड 188 किलो हेरोइन बरामद की इसके साथ केमिकल भी बरामद किया केमिकल की मात्रा कुल 200 किलो है एक अफगानी भी गिराफ्टर किया गया है कुछ दिन पहले ही अफगानी दिली में रुका था और वहां पर भी हेरोइन सप्लाई की गई है इस मामले में इंटरनेशनल लोगो के नाम भी सामने आए है आला अदिकरियो के मुताबिक जांच की जा रही है और भी खुलासे होने की संभावना है
उनका कहना है कि पकड़े गए लोगो मे एक युवती भी गिराफ्टर की गई है उन्होंने कहा कि जिस घर मे समान पकड़ा गया है उसके बारे में जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि।कल देर रात ही मामला दर्ज किया गया है और वह इस मामले की जांच की जा रही है।
हरप्रीत सिधु का कहना है कि अफगानी ययवक का काम था हेरोइन को बनाना हेरोइन का बनाने का काम अफगानी ही करता था अफगानी का नाम। अरमान बताया जा रहा है उन्होंने ये लोग कहा हेरोइन बेचते है इस बारे में जांच कर रहे है।
उन्होंने कहा कि लोकल पुलिस का इस सारी भूमिका में क्या रोल है वह इस बारे में जांच कर रहे है हरप्रीत सिधु का कहना है कि इस सारे मामले के तार यौरूप से जुड़े है या फिर बाकी किसी देश से इस बारे में जांच की जा रही है, उनका कहना है कि सिमरनजीत के साथ इनके तार जुड़े है जो भगोड़ा है।
दुजरी तरफ पकड़ी गई युवती तम्मना गुप्ता के परिजनों का कहना है कि तम्मना का इसमे कोई रोल नही है तम्मना कल्ड से लापता है और वह उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे है लेकिन अभी तक उसका कुछ भी पता नही चला।
इलाक़ा निवासियों की माने तो इलाके के लोगो को पता ही नही था कि यहां इतने बड़े तोर पर नशे का कारोबार चल रहा था ये घर अकालीदल के नज़दीकियों का था और उसने आगे ये घर किराए पर दे रखा था।