केंद्रीय बजट की मुख्य विशेषताएं 2020-21
भविष्य की उम्मीदों वाला है केंद्रीय बजट | पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स ने किया बजट के सीधे प्रसारण का आयोजन | पंजाब व चंडीगढ़ के उद्यमियों ने किया मंथन |
चंडीगढ़, 01 फरवरी। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में भविष्य के प्रति कई उम्मीदें हैं। यह एक संतुलित और बेहतर विकास वाला बजट है। जिसमें भविष्य के साथ-साथ वर्तमान की आशाओं भी हैं। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए वार्षिक बजट का सीधा प्रसारण एवं परिचर्चा का आयोजन स्थानीय पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री में किया गया। जहां पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के उद्योगपतियों ने बजट के बारे में यह संयुक्त प्रतिक्रिया दी।
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के उपदेशक आर.एस. सचदेवा ने कहा कि बजट में छोटे निवेशकों को बीमा कवर समेत कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। नए आयकर स्लैब से मध्यमवर्गीय लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। यह रोजगार सृजन पर केंद्रित एक अच्छा बजट है। शहरी स्थानीय निकाय युवा इंजीनियरों को इंटर्नशिप प्रदान करेंगे और मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर जिला अस्पतालों के साथ संलग्न होंगे,कुशल श्रमशक्ति प्रदान करेंगे। बजट की यह घोषणाएं हर वर्ग के लिए हितकारी हैं। सचदेवा ने कहा कि खातों के ऑडिट के लिए सीमा को बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है।
पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स चंडीगढ़ चैप्टर के प्रधान मधु सूदन विज ने कहा कि सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं पीपीपी मॉडल पर शुरू की जाएंगी। जिसका लाभ उद्योग जगत को मिलेगा। विज ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, एमएसएमई और स्वास्थ्य सेवा पर बढ़े हुए खर्च के माध्यम से समावेश विकास पर ध्यान केंद्रित किया।
पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान डॉ.अशोक खन्ना ने इसे संतुलित बजट करार देते हुए कहा कि गैर-अनु पालन को कम करके कर उत्पीडऩ को समाप्त करने के लिए कंपनी अधिनियम में संशोधन करने का कदम निवेशकों में विश्वास का संचार करेगा। डीविडैंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स को समाप्त किए जाने का स्वागत करते हुए खन्ना ने कहा कि यह उद्योग जगत की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले समेत कई गणमान्य मौजूद थे।