सांबा पुलिस ने 380 किलो भुक्की बरामद की, चार तस्करों को गिरफ्तार किया
सांबा (Samba): नशा तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए सांबा पुलिस (Samba Police) को एक बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब सांबा पुलिस ने जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग घगवाल के टपयाल इलाके में नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग ट्रकों से 380 किलो भुक्की (Poppy Straw) की एक बड़ी खेप पकड़ी जिसमें चार नशा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी हेड क्वार्टर सांबा तिलक राज भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी गगवाल ने पुख्ता जानकारी के आधार पर जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग टपयाल मोड़ पर नाके के दौरान जम्मू की और से पंजाब जा रहे दो ट्रकों को चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक नंबर एच.पी.73-1491 में से 40 किलो भुक्की बरामद हुई और ट्रक नंबर पी.बी.22जे.-9277 में से करीब 340 किलो भुक्की बरामद की गई और चार नशा तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया ,नशा तस्करों ने बड़ी ही चतुराई से 380 किलो भुक्की की बड़ी खेप को सेब की बेटियों में छुपा कर रखा था जिसे पंजाब की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। जिस प्रयास को सांबा पुलिस ने विफल कर दिया। वहीं पुलिस ने भी इन चारों नशा तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।