सांबा, जंगल में फंदे में फंसे तेंदुए को रेस्क्यू किया
जंगल में फंदे में फंसे तेंदुए को रेस्क्यू किया। | वाइल्डलाइफ की टीम जम्मू में ले गए तेंदुए को।
सांबा: जिला सांबा की मनानू पंचायत में बीती रात एक तेंदुआ जंगल में लगाए गए फंदे में फंस गया जिसके बाद लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत सांबा पुलिस और वाइल्डलाइफ की टीम को सूचित किया जिसके बाद सुबह 9:00 बजे के करीब वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इस दौरान जम्मू और कठुआ जिले से भी टीमें मंगवाई गई जिसमें डॉक्टरों की विशेष टीम भी मौजूद थी वहीं उस तेंदुए को पकड़ने के लिए डॉक्टरों के विशेषज्ञ की टीम ने उसे बैहोशी का इंजेक्शन लगाया जिसके बाद जब तेंदुआ बेहोश हो गया तो उसको वहां से निकालकर जम्मू मांडा में ले गए।
इस अभियान को चलाने के लिए बाइलड लाइफ टीम और पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि जंगल के बीच में फंसे होने के कारण वहां पर आसानी से पहुंचा भी नहीं जा सकता था 2 घंटे के बाद टीम ने उसे बेहोश करके अपने साथ ले जहां पर उसका इलाज किया जाएगा।