मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां।
हरियाणा सरकार ने 100 दिन बेहतरीन पर बताई अपनी उपलब्धियां
हमारी गठबंधन की सरकार को सौ दिन पूरे हो गए हैं
दिल्ली के चुनाव के चलते नहीं हो सका मिलना संभव
100 दिन के अंदर हमने पहले वाली गति से काम किया
विपक्ष का हमेशा काम शुरू ना करने का जुमला रहा
विपक्ष बेरोजगार हो गया है इसलिए आरोप लगाते हैं।
अगर कोई दूसरी बार मुख्यमंत्री बनता है तो उसके पास हमारे पास साढ़े पांच साल काम करने का किया
25 दिसम्बर को हम सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे
बजट में पहली बार स्टॉक होल्डर्स से भी राय ली जा रही है
अब तक बजट को लेकर छह बैठक हो चुकी है
विधानसभा में प्री बजट की
- हर विधायक को पांच करोड़ की घोषणा की
- शराब की बिक्री का ना करना हमारा फ्रेसला, कुल 872 गांवो में नहीं खुलेंगे ठेके
- किसान भाई एग्रो बिजनेस में अपने फार्म खोल सकते हैं। पहले इंडस्ट्रियल तरफ था, लेकिन अब एग्रो इंडस्ट्री में बिजली सस्ती देंगे
- अकुशल श्रमिको को 75 फीसदी रोजगार का हमने फैसला लिया
- कोर्टों में हिंदी भाषा के काम के लिए किया
- अनुसूचित जाति के पीजी लेवल तक आरक्षण का लाभ मिलेगा
- राजस्व विभाग के पहले मंगलवार को सभी अधिकारी लोगों के केसों की सुनवाई करेंगे
- नई योजनाएं
जल जीवन मिशन- हर घर मे नल, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य
- छात्रों को फ्री पुस्तक की सुविधा दी जाएगी
- किसानों के लोए पशु क्रेडिट कार्ड सुविधा
- ग्रामीण इलाकों में लाल डोरा के तहत किसानों को उनका मालिकाना हक मिलेगा, पूरे प्रदेश में लागू होगा
- किसान को सब्जी मंडी, शुगर मिलोन में सस्ता भोजन की सुविधा शुरू की
- हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम को लागू किया, 66 बसें शुरू, 33 आनी है।
- खनन छेत्र में e रवाना स्कीम की सुविधा और e डीलिंग सेवा शुरू की है। खनन में जनवरी में 85 करोड़ का रेवेन्यू आया
- करीब 450 वाहनों को अवैध रूप से चलन3 पर पकड़ा है।
- नई अक्सग्रेसिया प्रणाली में 52 साल से पहले मौत होती है तो परिजन को नौकरी मिलेगी
ऑनलाइन न्यूज़ के लिए गगनदीप सिंह विर्क की रिपोर्ट।