भगत रविदास जयंती गुरुद्वारा मंजी साहिब में मनाई गई।
भगत रविदास का प्रकाश दिवस गुरुद्वारा मंजी साहिब में बड़ी धूम धाम से मनाया गया
शरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भगत रविदास का प्रकाश दिवस गुरुद्वारा मंजी साहिब में बड़ी धूम धाम से मनाया गया, सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब के ह्जूरी रागी द्वारा इलाई गुरबाणी का शब्द कीर्तन कर सगतो को निहाल किया गया, भगत रवि दास जी ने जाति-वाद से ऊपर उठ कर भगतो की वाणी और दिए हुए उपदेशो पर चले
भगत रविदास जी का प्रकाश दिवस गुरुद्वारा मंजी साहिब में बड़ी धूम धाम से शरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा मांझी साहिब दीवान हाल में मनाया गया, इस मौके पर सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब के ह्जूरी रागी द्वारा इलाई गुरबाणी का शब्द कीर्तन कर सगतो को निहाल किया इस बाद अरदास की गयी उस उपरान्त अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए , इस मौके पर सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब के ग्रन्थी साहिब ने भगत रविदास जी बारे जानकारी देते हुए बताया, कि भगत रविदास जी की चालीस शब्द श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दर्ज है और भगत रविदास जी ने प्रभु भक्ति, संत संगत करने का उपदेश दिया है, मनुष्य का जन्म तभी सफल हो सकता है, जब मनुष्य प्रभु की भक्ति करे, उन्होंने कहा, कि आज समय की जरुर है,कि जाति-वाद से ऊपर उठ कर भगतो की वाणी और दिए हुए उपदेश पर चले और साथ ही भगत रविदास जी के जात पात के दंश को समाज से ख़तम करने का सन्देश बी दिया गया