बेहबल कलां गोली कांड के मुख्य गवाह सुरजीत सिंह की मौत पर सी एम को पत्र |
जस्टिस रंजीत कमीशन ने बेहबल कलां गोली कांड के मुख्य गवाह सुरजीत सिंह की मौत पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखा पत्र।
चंडीगढ़: बेअदबी और बेहबल कलां गोलीकांड की जाच के लिए बनाए गए कांग्रेस सरकार के जांच कमीशन जस्टिस रंजीत कमीशन दुआरा बेहबल कलां गोली कांड के मुख्य गवाह सुरजीत सिंह की मौत पर सी एम कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिख की चिंता व्यक्त।
जस्टिस रंजीत सिंह ने पत्र में लिखा है कि जिस तरह से सुरजीत सिंह की मौत हुई उसके परिवार के अनुसार पुलिस और कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव से हुई।
सुरजीत सिंह की सुरक्षा को लेकर जस्टिस रंजीत ने पत्र में कहा है कि सुरजीत सिंह की तरफ से भी सुरक्षा व उसे आ रही परेशानियों को लेकर उनके साथ भिमुलक्ट कि गई थी जिसके बाद उन्होने क्षेत्र के एसएसपी को भी फोन किया था।जस्टिस रसनजीत ने अफसोस व्यक्त किया कि गवाह की सुरक्षा राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी होती है जिसमे की फेल्यर हुआ है।
जस्टिस रंजीत नव कहा कि उन्होंने मृतक सुरजीत को न्यायलय जाने का रास्ता भी दिखाया था जब प्रशासनिक तोर पर सुनवाई नही हुई।