अमृतसर तक ड्रग्स पहुंचाने वाला ट्रक लुधियाना से बरामद |
A truck carrying drugs to Amritsar was recovered from Ludhiana
चंडीगढ़, 11 फरवरी। अमृतसर ड्रग्स तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने सोमवार की रात लुधियाना में एक टक को कब्जे में ले लिया। इसी ट्रक के माध्यम से अमृतसर तक हीरोइन पहुँचाई गई थी। एसटीएफ द्वारा अमृतसर ड्रग्स केस में फिल्मी कलाकार अमतेज मान को गिरफ्तार किए जाने के बाद इस केस की परतें लगातार खुलती जा रही हैं।
एसटीएफ अधिकारियों के मान की निशानदेही पर ही लुधियाना से एक ट्रक को कब्ज़े में लिया गया है।
एसटीएफ को पूछताछ के दौरान अमृतसर ड्रग्स रैकेट में कई फिल्मी चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक एसटीएफ द्वारा आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है लेकिन एसटीएफ के एआईजी रछपाल सिंह के अनुसार ट्रक की बरामदगी के बाद इस मामले में कई अन्य सुराग मिले हैं। जिन्हें आधार बनाकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
