राइस मिलर के घोटाले की हो सी बी आई जांच – भूपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़ – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने राइस मिलर की वेरिफिकेशन पे बोलते हुए कहा की यह 90 करोड़ का नहीं बल्कि सैकड़ों और करोड़ों का घोटाला है हुड्डा ने यह भी कहा की हम भी यही कह रहे है की सीबीआई की जांच कराओ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा | हुड्डा ने कहां के इनका एसीएस खुद मान रहा है कि घोटाला हुआ है लेकिन फिर भी जांच नहीं करा रहे | अगर सीबीआई की जांच में कोई देरी हो रही है तो इसकी जांच हाईकोर्ट के सेटिंग जड़ से करवा ली जाए ऐसा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को सुझाव दिया ।
हरियाणा सरकार के बजट सत्र को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है बहुत सारे मुद्दे हैं, हुड्डा ने यह भी कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि जो यह लोगों से वोट मांग कर आए हैं जो इनके मेनिफेस्टो में वादे थे उन को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए यह बताएं अभी तक मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे उनको लागू करने के लिए हरियाणा सरकार ने कोई भी कदम नहीं उठाया ।
अशोक तंवर पे बोलते हुए हुड्डा ने कहा की जो लोग राजनीति सोच नहीं रखते में उनकी बातों पे कोई टिप्पणी नहीं करता ।
बजट पे बोलते ने हुड्डा ने कहा की बजट तो बन चुका है उन्होंने अपनी 100 दिन की उपलब्धियों में बता दिया कि हमने कितना पैसा कहां-कहां दिया।