AAP के नेता अमन अरोड़ा पंजाब विधानसभा स्पीकर से मिले।
पंजाब के आने वाले बजट सत्र को लेकर आप पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है जिसमे आवारा पशुओं के मुद्दे पर आप पार्टी सरकार को घेरने वाली है जिसके चलते आप पार्टी के सीनियर नेता अमन अरोड़ा दो विधायको को साथ लेकर पंजाब विधानसभा स्पीकर से मिले।
आप पार्टी के शिष्टमंडल ने पंजाब विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की जिसके बारे में जानकारी देते हुए विधायक अमन अरोड़ा ने बताया की हमने स्पीकर को प्राइवेट रिलेशन बिल दिया है ताकि सत्र में चर्चा हो सके। कियूंकि आज पनिअब में आवारा पशु एक बड़ी संसय बन चुके जोकि दुर्घटना का कारण बनते है और किसानों के लिए भी परेशानी बने हुए हैं।
अमन अरोड़ा ने कहा कि इस मुद्दे को कुछ लोग धार्मिक मुद्दे के साथ जोड़ते हैं जिसमे अगर बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक सड़कों पर बड़ी समस्य बन जाएगी जिसके लिए भारी भरकम बजट चाहिए होगा जो शायद सरकारोँ के पास होगा।
अरोड़ा ने कहा कि एक कमेटी इस मुद्दे के लिए बनाई थी पर उस पर काम नहीं हुआ है। हमने स्पीकर से मुलाकात कर कहा है कि इस पर चर्चा होने चाहिए कियूंकि 15% देसी गाय है जो पूजनीय पर बड़ी संख्या में विदेशी नस्ल है जो काफी हिंसक है और इनका धार्मिक जुड़ाव भी किसी तरह से नहीं जिसमे की हमने मांग की है कि देसी गाय को संभाला जाए गौशाला में और जो विदेशी नस्ले हैं उन्हें नष्ट किया जाना चाहिए। इन सभी मुद्दों पर चर्चा होने चाहिए।