निर्धारित नियमो का पालन न करने वाली स्कूल बसों के काटे चालान
Challans of school buses not complying with the prescribed rules
चंडीगढ़ , 18 फ़रवरी :
निर्धारित नियमो का पालन न करने वाली स्कूल बसों के काटे चालान
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर , दो दिवसीय मुहीम के दौरान ट्रांसपोर्ट विभाग ने मोटर व्हीकल एक्ट और स्कूल वाहन स्कीम का उलंघन करते हुए गैर कानूनी तौर पर चल रही स्कूली बसों के खिलाफ राज्य स्तरीय जांच मुहीम शुरू की है | इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री श्रीमती रजिया सुल्ताना ने बताया की विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से दो दिनों के दौरान 7872 वाहनों की चेकिंग की , जिनमे से मोटर व्हीकल एक्ट और स्कूल वाहन स्कीम के ज़रूरी मापदण्डो का उलन्घन करने वाले तक़रीबन 2680 वाहनों के चालान कटे गए जबकि, 430 वाहनों को कब्ज़े मे लिया गया है |
शनिवार को लोंगोवाल के नज़दीक एक स्कूल बस मे आग लगने की दुखदाई घटना को याद करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा की अच्छे दर्ज़े के वाहन चलाने सम्बन्धी नियमो का पालन करना स्कूली वाहनों के लिए लाज़मी है | साथ ही उन्होने जिला शिक्षा अधिकारियो को स्कूलों द्वारा बच्चो को लाने लेजाने के लिए इस्तमाल किये जाने वाले वाहनों सम्बन्धी जानकारी एकत्रित करके ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ साँझा करने के निर्देश भी जारी किए |



