संगरूर हादसे के बाद जागी सरकार, राज्य में स्कूल वैन जांच का चला अभियान
चंडीगढ़, 17 फरवरी। पंजाब के संगरूर में हुए स्कूल वैन हादसे के बाद पंजाब सरकार जाग गई है। जिसके चलते सोमवार की सुबह राज्य के सभी जिलों में स्कूल वैन की जांच करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया। बीते शनिवार को संगरूर के लौंगोवाल में एक निजी स्कूल वैन को उस समय आग लग गई थी जब वह बच्चों को घर छोडऩे जा रही थी। इस हादसे में चार बच्चे जिंदा जल गए और आठ बच्चों को मामूली झुलसी हालत में बचाया गया। पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधक तथा चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस घटना के बाद जागी पंजाब सरकार ने रविवार को प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को स्कूल वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाने के निर्देश जारी किए थे। जिसके चलते सोमवार की सुबह प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सात बजे से नौ बजे तक स्कूल वैन तथा बच्चों को उनके गंत्तव्य तक पहुंचाने में जुटे वाहनों की जांच की गई। पंजाब के अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला व मोहाली में पुलिस की टीमों ने वाहनों की जांच के दौरान दो दर्जन से अधिक ऐसे वाहनों को जब्त किया जिनमें अधिक बच्चों को बिठाने के लिए अपने तरीके से बदलाव कर रखा था। पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है।