PSEB Employees Union ने अपनी मांगो को लेकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका
News – Hardeep Kaur Virk, Mohali
मोहाली साझा मुलाज़िम मंच ओर से अपनी माँगों को लेकर पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया और 24 फरवरी को पंजाब सरकार के खिलाफ की जा रही राज्य स्तरीय रोष रैली को कामयाब करने का आह्वान भी किया गया है।
साझा मुलाज़िम मंच की अगुवाई में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन और चंडीगढ़ पीएसएमएसयु के अलावा अन्य मुलाज़िम जथेबंधियो की ओर से पंजाब सरकार की नीतियों की आलोचना की गई,और मोहाली के पुड्डा ग्राउंड में इक्कठा होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया सरकार का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाज़ी की गई।
यूनियन अध्यक्ष परमिंदर सिंह खंगूड़ा ने कहा की समूह मुलाज़िम वर्ग मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमे डी.ए.की किस्त लागू करवाने,पे कमिश,कच्चे मुलाजि़मों को पक्का करने और 200 रूपए मुलाजिमों को लगाया गया टैक्स बंद करवाने सहित अन्य माँगों को पूरा करने की मांग की है। बजट स्तर के दौरान कर्मचारियों की माँगों को लेकर 24 फ़रवरी को मोहाली में राज्य स्तरीय रोष रैली की जा जाएगी है,इसके बाद आर पार लड़ाई का आगाज किया जायेगा।