जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 गाड़ियों ट्राले की जोरदार भिड़ंत
हादसे के बाद पूरे सड़क पर डीजल ही डीजल हो गया
सांबा,: जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह तीन ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक चालक घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि तीनों ट्रक एक दूसरे के पिछे घुस गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी अनुसार सुबह 7:00 बजे के करीब सांबा शहर के मुख्य चौक पर एक ट्रक यू टर्न म ले रहा था जिसके बाद पंजाब की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस को टक्कर मारी जबकि उसके तुरंत पीछे तेज रफ्तार गति से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी जिससे तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गई और वहां पर क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे के बाद एक ट्रक की तेल टंकी टूटने से पूरे राजमार्ग पर डीजल ही डीजल हो गया वहीं ट्रैफिक पुलिस ने राजमार्ग की एक लाइन को बंद करके जेसीबी क्रेन की मदद से गाड़ियों को हल किया पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।