हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी करीब 1 करोड़ रुपये की हैरोइन सहित 2 तस्कर काबू !
चंडीगढ़, 11 मार्च
हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला सिरसा से कार सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से करीब 1 करोड़ रुपये की 500 ग्राम हैरोइन बरामद की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहुवाल निवासी रमनदीप सिंह उर्फ सोना तथा रघुवाना निवासी प्रगट उर्फ काका के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड डींग मोड़ क्षेत्र से काबू किया है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि जब्त की गई हेरोइन दिल्ली से लाकर औढा, कालांवाली व पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। आरोपी प्रगट सिंह के खिलाफ पंजाब के थाना लम्बी जिला मुक्तसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है ।
पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि दो हेरोइन तस्कर दिल्ली से हेरोइन लेकर सिरसा की तरफ आ रहे है। इस सुचना को पाकर सीआईए टीम ने आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी । इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से रही आई-20 कार को रोकने का इशार किया तो कार में सवार दो नौजवान युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की। शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।