सांबा पुलिस ने जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग सांबा पर 24 अवैध रूप से पार्क किए गए दो पहिया वाहनों को जब्त किया
जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर साम्बा शहर के मुख्य चौक पर अवैध तौर पर मोटरसाइकिल लगाकर जाने वाले लोगों पर साम्बा पुलिस का जमकर डंडा चला और चौक से 24 मोटरसाइकिलों को उठाकर थाने में लाकर उन्हें सीज कर दिया। पिछले कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को एस.एच.ओ. साम्बा सूरज पठानिया अपनी नफरी के साथ साम्बा के मुख्य चौक पर पहुंचे और वहां पर सबसे पहले लोगों को अपनी मोटरााइकिल हटाने की अनाऊसमैंट की, लेकिन जब इसके बाद भी वहां पर कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस कॢमयों को एक-एक करके विभिन्न जगहों से 24 मोटरसाइकिल को मौके पर ही सीज किया और उन्हें थाने में लेकर आ गई।
वहीं जानकारी देते हुए डी.एस.पी. साम्बा हैडक्वाटर्र तिलक भरदभाज और एस.एच.ओ. सूरज पठानिया ने कहा कि मुख्य चौक पर लोग अपने मोटरासाइकिल लगाकर जम्मू यां अन्य स्थानों में चले जाते है, जिससे वहां पर अतिक्रमण हो जाता है और लगातार हादसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को इसके लिए चेतवानी दी थी, परंतु फिर भी लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा था, जिसके बाद साम्बा पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई को अंजाम दिया।