पाकिस्तानी सेना ने तीसरे दिन भी किया सीज फायर का उंलघण मेंढर में एक ग्रामीण घायल, भारतीय सेना दिया मुंह तोड़ जवाब
पुंछ। शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उलंघन करते हुए जिले के मेंढर सब डवीजन में भारतीय सेना की चोकियों और रिहाईशी इलाकों को निशान बना कर हल्के एंव बड़े हथियारों से गोलीबारी की। जिसमें मेंढर सैक्टर के गांव गोल्द में गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया। जिसे उपजिला अस्पताल मेंढर लाया गया है जहां उसका उपचार जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।गोलीबारी में घायल ग्रामीण की पैहचान 52वर्षिय मोहम्मद रफीक पुत्र अल्ला दित्ता निवासी गोल्द के रूप में हुई है। पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना की तरफ से भी मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के करीब चार बजे अचानक पाकिस्तानी सेना ने जिले के मेंढर सैक्टर में तैनात भारतीय सेना की चोकियों के साथ ही रिहाईशी इलाकों को निशाना बना कर पहले हैवी मशीन गनों सेे गोलीबारी शुरू की गई।जिस दोरान गांव गोल्द निवासी मोहम्मद रफीक जब सुबह की निमाज के लिए वुजू करने के लिए मकान से बाहर निकला तो एक गोली उसकी जांग में आ लगी और वह बेहोश हो कर गिर गया। जिसके बाद उसे गोलीबारी के बीच उप जिला अस्पताल मेंढर पहुंचाया गया। भारतीय सेना ने तत्तकाल जवाबी कारवाही करते हुए पाकिस्तानी सेना नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब देना शुरू कर दिया।।गोरतलब हैकि वीरवार से पाकिस्तानी सेना जिले में लगातार सीज फायर का उलंघन कर रही है।