श्रीनगर राजमार्ग बंद होने के कारण सांबा मानसर मार्ग पर 6 दिन से फंसे सैकड़ों ट्रक
कोरोनावायरस के बीच
——श्रीनगर राजमार्ग बंद होने के कारण सांबा मानसर मार्ग पर 6 दिन से फंसे सैकड़ों ट्रक
—– ना बचे पैसे और ना ही खाने का सामान
सांबा : देशभर में कोरोनावायरस के आंतक के बीच जम्मू श्रीनगर राजमार्ग अभी भी 6 दिन से बंद है और जम्मू से श्रीनगर की तरफ गाड़ियों को नहीं भेजा रहा जिसके कारण वहां पर हजारों की संख्या में ट्रक फंसे हुए हैं आलम यह है कि पूरी तरह से लाक डाउन होने के चलते इन ट्रक चालकों के पास अब खाने के लिए भी कुछ भी नहीं बचा हुआ है और वह परेशानी की हालत में वहां पर जी रहे हैं । पैसे खत्म हो गया है और राशन की दुकाने भी बंद हैं।
वहीं बारिश होने के बाद आप इन ट्रक चालकों की समस्या दोगुनी हो गई है। हम आपको बता दें कि जिला सांबा के सांबा -मानसर मार्ग पर इस समय ट्रकों की लाइन 10 किलोमीटर तक पहुंच गई है और इसमें सभी ट्रक कश्मीर जाने वाले हैं वहीं कोरोना वायरस के आंतक के बीच इन ट्रक चालकों की जिंदगी की भी अब भगवान भरोसे हो गई है लाक डाउन होने के कारण उन्हें कुछ नहीं मिल रहा और पानी भी नसीब नहीं।
Also See more State News