कोरोना वायरस के चलते महंगे बिक रहे मास्क से लोगों को दिलाया छुटकारा
——-कोरोना वायरस के चलते महंगे बिक रहे मास्क से लोगों को दिलाया छुटकारा
——– घर में मास्क बनाकर लोगों में मुफ्त बांट रहे साम्बा के विजय कुमार, लोग कर रहे सराहना
साम्बा : कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लडऩे के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है और इसी कड़ी में साम्बा के आरजी साम्बा मोहल्ले के रहले वाले विजय कुमार भी समाजिक कामों में अपना योगदान देकर अपने घर में मास्क बनाकर लोगों को फ्री में दे रहे हैं। गरीब परिवार व मोहल्ले से संबंध रखने वाले विजय कुमार पेशे से आटो ड्राइबर है और कारोना वायरस पर देश भर में लाकडाऊन होने के चलते व इन दिनों घर पर भी बैठे हुए है, उनकी पत्नी कपड़े सीलाई का काम करती है और उसी मशीन का इस्तेमाल करके विजय कुमार ने यह ठान लिया कि व महंगे दाम पर बिक रहे मास्क का निचोड़ निकालकर अपनी साम्बावासियों के लिए मुफ्त में मास्क तैयार करके उन्हें बांटेगे ताकि इस बिमारी पर जरूरी उपाय किए जा सके।
बातचीत में विजय कुमार ने कहा कि व इन दिनों फ्री बैठकर टी.बी. देख रहे थे तो दिमाग में आया कि ऐसे बैठने से कोई फायदा नहीं है, इसलिए कुछ अलग किया जाए। उन्होंने कहा कि घर में रखे गए कुछ नए कपड़े के पीस निकाले और सिलाई मशीन लगाकर उनके मास्क बनाना शुरू कर दिए और अभी तक 100 मास्क बनाकर लोगों को बांट दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस काम में अब उनका स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री इनता कुछ कर सकते हैं तो क्या हमारा कोई फर्ज नहीं बनता है। विजय कुमार ने कहा कि व लगातार यह काम करते रहेंगे ताकि मास्क की कोई किल्लत नहीं हो सके।
Also see more State News