नगर परिषद के चेयरमैन व पार्षदों ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन।
नगर परिषद के चेयरमैन व पार्षदों ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
करियाना व दवाईयों के दुकानदारों को नहीं दिया जा रहा जम्मू से सामान लाने का पास
साम्बा, : कारोना वायरस के खिलाफ जिला प्रशासन की रणनीति के प्रति सोमवार को साम्बा नगर परिषद के चेयरमैन व पार्षदों ने कार्यालय में जिला प्रशासन साम्बा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। चेयरमैन पवन कोहली की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन हर काम अपनी मनमर्जी से कर रहा है और उसमें साम्बा की जनता को पूरी तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है। चेयरमैन व पार्षदों ने कहा कि करियाना की दुकानों का सामान खत्म हो गया है, लेकिन उन्हें जम्मू तक जाने के लिए पास नहीं बनाए जा रहे हैं और यही हाल मैडिकल स्टोर का हो गया है और मरीजों को उनकी दवाईयां ही नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि साम्बा के करियाना दुकानदारों का सारा सामान जम्मू वेयर हाऊस, जबकि मैडिकल शॅप की दवाईयें भी जम्मू से ही आती है और आज पास बनवाने के लिए व जिला प्रशासन कार्यालय में पहुंचे थे, लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलता ही नहीं है और न ही फोन उठाता है और ऐसे में साम्बा की लोगों की समस्याओं का कैसे हल होगा। उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो कुछ लोग अपनी पूरानी बिमारियों से जबकि कुछ भुखमरी से ही मर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तानाशाह रवैया अपना रहा है। वहीं पार्षदों ने कहा कि उनके सफाई कर्मचारी भी अब अपने नगरपालिका के बाहर सफाई करने नहीं जाएंगे। इस मौके पर पार्षद रवि खजूरिया, पार्षद संजीव पाधा, पार्षद विनोद ङ्क्षसह विन्नी, पार्षद तारा चंद, पार्षद ङ्क्षप्रस कुमार और समाज सेवक विकेश अम्बा और लक्की सम्बयाल मौजूद थे।