साम्बा में लोगों के बीच सोशल डिस्टैंस बनाने के लिए अहम रोल अदा कर रही सिविल डिफैंस
लाकडाऊन के पहले दिन से ही समाजिक जिम्मेवारी को पूरा कर रही सिविल डिफैंस
साम्बा, 2 अप्रैल : देश में हर आपदा में अहम रोल अदा करने वाली सिविल डिफैंस की टीम इस बार भी कोरोना वायरस के चलते लाकडाऊन में लोगों को सोशल डिस्टैंस और नियमों का पाठ पढ़ाने में अहम रोल अदा कर रही है। डीजीपी होमगार्ड, सिविल डिफैंस वी.के. ङ्क्षसह के दिशा निर्देश पर साम्बा में सिविल डिफैंस लाकडाऊन के पहले दिन ही समाजिक कार्य करने के लिए मैदान में उतर आई, जिसमें बैंकों के बाहर जमा होने वालों लोगों की सोशल डिस्टैंस बनाकर लाइने लगवाना यां फिर राशन डिपू पर लोगों को राशन दिलाने में अहम काम कर रही है। वहीं सुबह के समय करियानों की दुकानों पर जूटने वाली भीड़ को भी कंट्रोल करने में अहम जिम्मेवारी बन रही है। डिफैंस के सदस्य सुबह से लेकर शाम तक कई नाकों पर भी खड़े रखते है और घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाकर उन्हें घर भेजती है और ऐसे में सिविल डिफैंस के 2 दर्जन वालंटियर्स के इस काम ही सराहना शहर के लोग भी पूरी तरह से कर रहे हैं।
Also See: Modi government plans to start the new session through online mode