अस्पताल मे डाक्टरों व अनय सटाफ की सुरक्षा के लिए बांटी 450 सुरक्षा किटस
सांबा :—- कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते आज जिला अस्पताल साम्बा में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को पूर्व स्वस्थ्य मंत्री डॉक्टर दविंदर कुमार मान्यल ने सेफ्टी किट्स बांटी क्यूंकि जब से ये कोरोना वायरस की बीमारी चल रही है तब से अस्पताल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार उनको व्यक्तियों के इलाज़ करने में अपना योगदान दे रहे है उसी के चलते इन डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को आज उनकी सुरक्षा के लिए ये सेफ्टी किट्स बांटी गयी! वहीँ आज पुरे जिला भर में लगभग 450 से किट्स बांटी गयी। इस माइक पर साम्बा जिला के चीफ मेडिकल अफसर डॉ राजिंदर समयल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ इंदिरा बथ्याल भी मौजूद थी ।
वही पत्रकारों को सम्बोदित करते हुए डॉक्टर मान्यल ने कहा क ये कोरोना वायरस लगातार तेजी से फ़ैल रहा है और इसका एक मात्र इलाज़ है सोशल डिस्टेंस बनाना और अपने हाथो को लगातार सनितीज़ेड करना और उन्होंने कहा की हमे दाद देनी चाहिए उन कोरोना विरिस वारियर्स की जो दिन रात इस बीमारी से संक्रमित लोगो का इलाज कर रहे है अपनी जान जोखिम में डाल कर इसलिए आप सब एहतियात बरते एहि इस बिमारी का इलाज़ है।
Also See: बैंकों में बाहर उमड़ी सैकड़ों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए करनी पड़ी मशक्कत