श्री नादेड साहिब से वापिस अमृतसर लाने वाले वाले बस ड्राइवर्स ने की प्रसाशन से मांग।
Amritsar News – श्री नादेड साहिब से वापिस अमृतसर लाने वाले वाले बस ड्राइवर्स ने की प्रसाशन से मांग बोले हम पिछले 1 महीने से अपने अपने घरों में बैठे थे सरकार का हुक्म हुआ और वह अपनी ड्यूटी निभाते हुए नादेड साहिब से श्रद्धालुओ को लेने चले गए उन्होंने कहा कि हमने रास्ते मे कही आराम नही किआ ओर बिना आराम किए वह सभी श्रद्धालुओ को वापस लेकर आए पर यहा आकर जहा सरकार को हमे सम्मानित करना चाहिए था पर सम्मानित तो दूर की बात इन्होंने हमे भी श्रद्धालुओ के साथ राधा स्वामी के डेरे में एक साथ रख लिया जबकि हम सरकार के मुलाजम है हमारे लिए किसी ओर जगह का बंदोबस्त करना चाहिए था उन्होंने सरकार से मांग की की उनको वहा से निकला जाए इस पर बोलते एम एल ए डॉ राज कुमार वेरका ने कहा कि प्रशाशन इस चीज़ को देख रहा है उन्होंने कहा कि ड्राइवर्स को अलग ही रखा गया है उन्होंने कहा कि ड्राइवर्स कहते है कि उन्हें घर भेज जाए पर घर भेजने का काम तो मेडिकल टीम ओर प्रशाशन ही करेगा कि उन्हें कब घर भेजना है।
श्रद्धालुओ पर बोलते उन्होंने कहा कि टेस्ट महाराष्ट सरकार को करने चाहिए थे पंजाब सरकार ने तो अपना फर्ज सही तरीके से निभाया है।
Also See: लॉकडाउन के दौरान श्री गुटका साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया।