UAE: शारजाह की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सात लोग हुए घायल।
शारजाह के 47 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, आसमान तक पहुंचीं आग की लपटें।
संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से हादसा हो गया गया। शारजाह के अल नाहदा में एक रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग में सात लोग घायल हो गए। खलीज टाइम्स के अनुसार, इन सात लोगों का मौके पर इलाज किया गया, जबकि पांच अन्य लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया।
शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल सामी अल नकबी ने बताया कि रात 9.04 बजे एबको टॉवर की दसवीं मंजिल पर आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आग ताज बैंगलोर रेस्तरां के बगल में स्थित इमारत में लगी। हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Also See: Police Arrests HM Militant from Gundna in District Doda, Jammu
एक रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग में पार्किंग के अलावा 47 मंजिलें हैं। जहां आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को निकाल लिया था।
वहीं अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि रेजीडेंशियल टॉवर में कोई भारतीय रहता है या नहीं। इसको लेकर संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास के एक बयान का इंतजार है।
Also See:
