पंजाब के हेल्थ मंत्री ने किया गुरदासपुर का दौरा, कोरोना के चलते किए गए प्रबंधों का लिया जायजा।
रिपोर्टर::– सुखबीर सिंह गुरदासपुर
पंजाब के हेल्थ और परिवार भलाई मंत्री बलबीर सिंह ने आज गुरदासपुर का दौरा किया और गुरदासपुर केडिप्टी कमिश्नर मुहमद इश्फाक और जिले के और अधिकारियो से मीटिंग करके करोनो वाइरस के मरीजों के लिये किये जा रहे परबन्दों का जायजा लिया इस मौके उन्होंने ने कहा के करोनो वाइरस से लडने के लिये जो जिले में परबाद किये गये है में उससे सतुंष्ट हु गुरदासपुर में अब तक करोनो के 85 मरीज आ चुके है सब को अलग अलग जगह पर रखा गया है और पंजाब में जितने भी सरदालु हज़ूर साहिब से आये है उन सब के सैम्पल लिए जा चुके है इसके इलावा जो भी लोग बाहर से आए है उनके भी सैम्पल लिए गए है जिनकी जल्दी ही रिपोर्ट आ जाएगी इस के इलावा जो भी मजदूर जा और कोई अपने घर जाना चाहता है उनको उनके घर भेजने के भी परबन्द किया जा रहे है और हमे उम्मीद है के हम जल्द ही पंजाब में करोनो पर जीत पा लेंगे।
Also See:
- अमृतसर में इन एच एम के फार्मासिस्ट की हुई मीटिंग।
- Capt. Amarinder Punjab Suffered 88% Revenue Loss In April