भूसे से लदे ट्रक में लगी आग। ज़िला साम्बा, जम्मू
साम्बा :—- ज़िला साम्बा के गांव दियानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूसे स्व लदे ट्रक में अचानक आग लग गयी जिसमे सारा ट्रक जलकर राख हो गया बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक से भूसा उतारा जा रहा था कि अचानक आग लग गयी जोकि धीरे धीरे बड़ गयी जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो चुका था।
Also See:
