अमृतसर के दुकानदारों को प्रशाशन द्वारा दी गई रिलीफ।
प्रशाशन के हुक्मों के तहत अमृतसर में खुली दुकाने।
प्रशाशन ने ढील दी जिसके बाद सड़को पर मिली आवाजाही।
अमृतसर के दुकानदारों के लिए कल प्रशाशन द्वारा दुकाने खोलने के लिए आदेश दिए गए थे जिसके चलते आज अमृतसर के हाल बाजार में दुकाने भी खुली और सड़कों पर आवाजाही भी देखने को मिली हाल गेट के बाहर बेरीगेट लगा दिए गए और किसी को भी व्हीकल अंदर लेजाने की इजाजत नही दी गई और बाहर गाड़ियों की भीड़ भी देखने को मिली वही मोके पर पहुंचे डी सी पी जगमोहन द्वारा कहा गया कि इसको 3 जोनों में बांटा गया है abc के तहत दुकानदार अपनी दुकानें खोलेंगे ओर ओर सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा उन्होंने कहा कि दुकानदारों को कर्फ़्यू पास भी बना कर दिए जाएंगे शराब के ठेकेयो को लेकर उन्होंने कहा कि ठेके ओपन करने की इजाजत एक्ससाइज डिपार्टमेंट करेगा उनके द्वारा कहा गया कि जो हदयते दुकानदारों को दी गई है अगर दुकानदार उसकी पालना न करता नजर आया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Also See:
- नारको गैंगस्टर मॉड्यूल के दो और गैंगस्टर तरनतारन से गिरफ्तार।
- अवैध संबंध के कारण गांव दुहल कोहना में डबल मर्डर का मामला।
- सहीद भगत सिंह वेलफ़ेयर क्लब की तरफ से चर्च को किया गया सैनिटाइज।
- ससुराल वालों द्वारा परेशान किए जाने के बाद दंपति ने अपना जीवन समाप्त कर लिया।