मजदूरी करने वाले कुछ मजदूर साम्बा जिला के जतवाल मोड़ के पास पैदल जाते दिखे।
साम्बा:- कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण न फैले, इसे लेकर लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते सब काम भी बंद हो गए हैं। ऐसे में उन लोगों पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है जो अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर काम करने के लिए पहुंचे थे। अब यह लोग अपने घर वापसी पर निकल रहे हैं। वाहन न चलने के कारण कुछ लोग पैदल जा रहे हैं। ताकि अपने घर पहुंच सकें।
कोरोना वायरस की महामारी की मार अब घर से दूर रोजी-रोटी की तलाश में आए मजदूरों पर पड़ रही थी, इसलिए वह अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं। मजदूरी करने वाले कुछ मजदूर साम्बा जिला के जतवाल मोड़ के पास पैदल जाते दिखे। ये लोग सुबह 12 बजे से पैदल चले हुए हैं। जतवाल मोड़ पहूंचे। जो जम्मू से आ रहे थे और वापस यू.पी की और अपने घर जा रहे थे। इन लोगों के पास खाना तक नहीं था। इन लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते खाने के लाले पड़ गए थे, इसलिए उनके पास और कोई चारा नहीं था। जितना खाना था, वह खत्म हो गया था। और ना ही पैसे बचे हुए हैं। किराए के कमरे पर रहते है और जब काम नही चल रहा तो कमरे का किराया कहा से देंगे। इसलिए अब घर लौटना उनकी मजबूरी था। सड़कों पर कोई वाहन नहीं है इसलिए वह पैदल ही चल पड़े हैं।
Also See: Doda administration allows opening of shops for full day