गुरदासपुर में 300 के करीब प्रवासी मजदूर सड़को पर उतरे।
गुरदासपुर में 300 के करीब प्रवासी मजदूर सड़को पर उतरे। विधायक के आश्वासन के बाद वापिस लौटे।
गुरदासपुर में देर शाम 300 के करीब प्रवासी मजदूर सड़को पर उतर आए और पैदल ही अपने राज्यों को जाने लगे तो रास्ते मे उन्हें पुलिस ने रोक लिया प्रवासी मजदुरों ने कहा उन्हें अब खाने को कुछ नही मिल रहा और ना ही पंजाब सरकार उन्हें अपने राज्यों में जाने दे रही है जिसके चलते वह पैदल ही अपने राज्यों के निकले है वही प्रवासी मजदूरों से बात करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और विधायक पहुँचे मौके पर पहुँचे विधायक के आश्वासन के बाद प्रवासी मजदूर अपने-अपने ठिकानों पर पहुँचे।
वही गुरदासपुर के तिबड़ी चोंक में इकठे हुए प्रवासी मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन के वह काफी समय से गुरदासपुर में फसे हुए है पहले उन्हें खाने को मिल रहा था लेकिन कुछ दिनों से उन्हें खाने को कुछ नही मिल रहा और ना ही उन्हें आपिस अपने राज्यों में भेजा जा रहा जिसके चलते आज वह पैदल ही निकले है अपने राज्यों को जाने के लिए लेकिन रास्ते में उन्हें पुलिस ने रोक लिया है और उन्हें जाने नही दिया जा रहा वही उन्होंने ने अपील कि के उन्हें जल्द वापिस अपने राज्यों में भेजा जाए।
वही मौके पर प्रवासी मजदूरों से बात करने पहुँचे गुरदासपुर से विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि यह मजदूर भी हमारे ही भाई है । पंजाब सरकार इन्हें अपने-अपने राज्यों में भेजने के लिए काम कर रही है और काफी लोगों को भेज चुकी है लेकिन अगर इन 300 के करीब मजदूरों को दिक्कत आ रही है तो उन्होंने ने जिला प्रशासन से बात कर ली है इन्ह मजदूरों को सोमवार से मंगलवार तक अपने-अपने राज्यों में भेज दिया जाएगा चाहे उन्हें अपनी और से किराया खर्च कर भेजना पड़े वह अपनी बसें भेज कर इन्ह लोगों को अपने-अपने घर भेजें।
आश्वासन के बाद प्रवासी मजदूरों ने खुशी जताई ओर विधायक पाहड़ा का धन्यवाद किया।
Also See:
- अमृतसर के दुकानदारों को प्रशाशन द्वारा दी गई रिलीफ।
- सोशल मीडिया पर छाई एक नन्ही परी, ढाई साल की उम्र में किया ऐसा की आप भी हो जाएंगे हैरान।
- कोविड-19 के चलते परमिशन लेने के लिए लोग लगा रहे हैं दफ्तरों के चक्कर।