मेडिकल स्टुडेंट्स ने किया सरकार के खिलाफ रोष प्रदशन।
स्लोगन लगा कर स्टाइपेंड की की मांग।
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जहां डॉक्टर ओर मेडिकल स्टूडेंट्स फ्रंट वॉरिअर के रूप में कोरोना महामारी से लड़ रहे है वही दूसरी ओर अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स कोरोना के साथ साथ अपने हक के लिए लड़ रहे है बात करते हुए डॉ अनमोल सिंह और डॉ नवप्रीत द्वारा कहा गया की उनकी ड्यूटी emergency सेवाओ में है और कोरोना वायरस के चलते वह तनदेही से अपनी ड्यूटी कर रहे है उन्होंने कहा कि ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज बन्द होने की वजह से उनको यहा शिफ्ट किया गया था जिसके तहत उन्होंने जितनी फीस प्राइवेट कॉलेज में दी उतनी ही फीस सरकारी कॉलेज में भी दी पर उन्हें स्टाइपेंड नही दिया जा रहा जो नोर्मल स्टूडेंट्स यहा थे उनका स्टाइपेंड 9000 से बढ़ा कर 15000 तक कर दिया गया पर हम एमरजेंसी ड्यूटी भी निभा रहे है पर उनको स्टाइपेंड बिल्कुल भी नही मिल रहा उनके द्वारा कहा गया कि कयू उनके साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है उन्होंने सरकार से मांग की की उनका बनता हक उन्हें दिया जाए।
Also See:
- कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा पहुंचे गुरदासपुर।
- गुरदासपुर में 300 के करीब प्रवासी मजदूर सड़को पर उतरे।
- सोशल मीडिया पर छाई एक नन्ही परी, ढाई साल की उम्र में किया ऐसा की आप भी हो जाएंगे हैरान।