Coronavirus की महामारी के चलते अखिरकार 53 दिन के बाद साम्बा के दुकानदारों को मिली राहत।
साम्बा, 17 मई : कोरोना वायरस की महामारी के चलते अखिरकार 53 दिन के बाद साम्बा के दुकानदारों को कुछ हद तक राहत मिली और पहली बार 3 घण्टे के लिए कपड़े, मनियारी, जूतों की दुकाने खुली, जिससे लोगों व दुकानदारों को कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है कि यह आर्डर जारी किया है कि यह दुकाने सप्ताह में सिर्फ एक दिन तीन घण्टे के लिए ही खुलेगी। वहीं रविवार को 12 बजे जैसे ही दुकाने खुली तो दुकानदारों ने पहले वहां पर कुछ समय सफाई की और फिर अपने सामान को देखा, जिसमें कुछ खराब हो गया था, क्योंकि दीमक के कारण वहां पर सिर्फ मिट्टी हो गई थी।
इस दौरान प्रत्येक दुकानदार ने सोशल डिस्टैंस बनाया और उनका स्टॉफ भी कम रहा। साम्बा पुलिस की गाड़ी जगह-जगह पर जाकर लाऊडस्पकीर के माध्यम से नियमों का पालन करने की अपील करती रही, जबकि कुछ जगहों पर पुलिस के अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालकर लोगों को नियमों का पालन करवाया। हालांकि तीन घण्टे के दौरान सिर्फ कुछ लोग ही इन दुकानों पर पहुंच पाए और अपने लिए सामान खरीदा। दुकानदारों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि समय को अधिक बढ़ाया जाए और दिन भी बढाएं जाएं।
Also See: