पिता की मौत के बाद अकेले रह रहे दादी पोती ने अपनों पर ही लगाए जमीन हड़पने के आरोप
इंसाफ के लिए सरकारी दफ्तरों के काट रहे चक्कर तहसील अजनाला के गांव धूपसड़ी में पिता की मौत के बाद अकेले रह रहे दादी पोती ने अपने ही सगों पर जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं और सरकारी दफ्तरों के लगातार चक्कर लगाने के बाद उन्होंने मीडिया से इंसफा की गुहार लगाई है।
इस संबंध में पीड़ित लड़की सतिंदर कौर ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद वह और उसकी दादी घर पर रहते हैं और दोनों अपनी जमीन की देखरेख करते थे लेकिन कुछ महीनों से उसके पिता के भाइयों द्वारा उन्हें उनकी जमीन में दाखिल होने नहीं दिया जा रहा और जब भी वह जमीन में जाते हैं वह दादी पोती की पिटाई करते हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा कई बड़े पोलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन कोई भी करवाई नहीं हुई।उन्होंने मांग की कि उक्त आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में पीड़ित दादी प्रकाश कौर ने बताया कि आरोपियों द्वारा पशुओं का घरोना भी तोड़ दिया गया है और अब उनके पशु किसी और के घर में बंदे हैं। उन्होंने मांग की कि बनती कानूनी कारवाई की जा
इस संबंध में डीएसपी अजनाला विपन कुमार ने बताया कि उनको कुछ दिन पहले इस संबंध में शिकायत मिली है और वह इसकी बारीकी से जांच कर आगामी करवाई करेंगे।